डायरेक्टर के गलत इरादों ओर शोर मचाया तो पड़े 31 थप्पड़, हलाला होने पर खुद को बताया वेश्या, मीना कुमारी की जिंदगी कांटो से भरी थी।
बेटे की चाहत रखे पिता को बेटी हुई तो अनाथालय की फर्श पर बेटी को रख आये। बीवी ने बेटी न पाकर रोना चालू किया उनका बिलखना न देखा गया तो बच्ची को लेने गए लेकिन तब तक उस नन्ही जान को चींटियों ने नोच डाला। कम उम्र में फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया। जब बड़ी हुई तो एक बेहतरीन अदाकारा बनकर सामने आई खुद से 15 साल बड़े डायरेक्टर को दिल दे बैठी। मीना कुमारी पर बंदिशों की जंजीरे जकड़ दी लेकिन मीना ने जंजीरे तोड़ दी। मीना पर अपने असिस्टेंट बकर अली से जासूसी कराई। एक बार जब गुलजार साहब मीना के मेकअप रूम में गए तो बकर अली ने सबके सामने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा। जब इसकी शिकायत मीना ने अपने पति से की तो उल्टा उन्हें ही खरीखोटी सुनाई गई। इस पर मीना इतनी आहत हुई कि उन्होंने कमाल साहब का घर छोड़ दिया और तलाक ले लिया। धीरे धीरे दोनों तरफ से पहल की गई और वापस शादी का मन बना लेकिन उसके लिए पहले हलाला करना था जिसके लिए जीनत अमान के पिता संग पहले शादी की फिर हलाला और फिर कमाल संग शादी जिस पर मीना कुमारी इतनी आहत हुई कि खुद को वेश्या बता डाला।
एक डायरेक्टर ने मीना कुमारी का फायदा उठाना चाहा। उन्हें बन्द कमरे में बुलाया लेकिन जब मीना का फायदा उठाने की कोशिश की तो उन्होंने शोर मचाकर सबको बुला लिया। जिस पर गुस्साए डायरेक्टर ने उन्हें एक सीन के तहत थप्पड़ मारने का सीन फिल्माया और हीरो के पहले ही थप्पड़ से मीना कराह उठी। अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए उस डायरेक्टर ने मीना को 31 थप्पड़ पड़वाये।
अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में मीना कुमारी को नींद न आने की बीमारी हो गयी जिस पर डॉक्टर ने उन्हें 1 ढक्कन शराब पीने की सलाह दी। वह 1 ढक्क्न कब 1 बोतल और उससे ज्यादा हुई पता नही चला। धीरे धीरे मीना कुमारी मौत के आगोश में समाती चली गयी। उस समय कमाल अमरोही का ड्रीम प्रोजेक्ट पाकीजा पर काम कर रही थी मीना कुमारी फरवरी में मीना कुमारी की फ़िल्म रिलीज हुई। लेकिन उस फिल्म की ग्रैंड सक्सेस देखने के लिए मीना कुमारी दुनिया में नही थी।
उनकी खूबसूरती देख लोग दीवाने हुए जाते थे लेकिन उनकी पूरी जिंदगी काफी दर्दभरी रही। उनकी मौत पर नरगिस दत्त ने लिखा था "मौत मुबारक हो मीना"