तहलका फिल्म में इन्होंने पहली दफा अभिनय किया था। इनका कोई इंटरव्यू भी नहीं मिल सका जहां से कुछ इनके बारे में पता चल सके। किसी को कुछ पता हो तो बताइएगा कमेंट सेक्शन में। विकीपीडिया के मुताबिक, तहलका इनकी इकलौती फिल्म थी। उसके बाद इन्होंने सिर्फ कुछ टीवी शोज़ में ही काम किया था जैसे बनेगी अपनी बात, गृहलक्ष्मी का जिन्न, आहट, इम्तिहान, आने वाला पल, सीआईडी, परंपरा इत्यादि। इनके नाम के साथ दादी क्यों जुड़ा ये भी जानना है। क्योंकि दादी वाली उम्र तो इनकी है नहीं अभी। खैर, किसी दिन कुछ पता चला इनके बारे में तो ज़रूर लिखा जाएगा। फिरदौस जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।