"एक चिड़िया, अनेक चिड़िया" गीत से बालमन में एकता का संदेश बिखेरने वाली विजया मुले (1921-2019) भारतीय डॉक्यूमेंट्री सिनेमा की प्रणेता थीं। #बिहार में 1949 में पटना फिल्म सोसाइटी की स्थापना करने वाली मुले ने शैक्षिक फिल्म 'एक, अनेक और एकता' (1974) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
बिहार से शुरू हुई यह सांस्कृतिक यात्रा दिल्ली फ़िल्म सोसाइटी और फ़ेडरेशन ऑफ़ फ़िल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया (FFSI) तक पहुँची — जहाँ सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि शिक्षा, विमर्श और सामाजिक बदलाव का माध्यम बना। 98 वर्ष की आयु तक सक्रिय रहीं मुले की रचनाएँ सिनेमा और शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर हैं।
भारतीय सिनेमा को सोच और दिशा देने वाली विजया मुले की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि 🙏