Begam Hajarat Mahal

काठमाण्डु में जामा मस्जिद के कोने पर बेगम हजरत महल की कब्र है।य
।२०१४ में बेगम हजरत महल की कब्र पर  ,काठमांडू में। १८५७ की विफल क्रांति के बाद बेगम हजरत महल नेपाल आ गयी और वहां शरण लेली।  बेगम हजरत महल ने अपने जीवन के आखरी १५ साल काठमांडू में ही गुजारे। अंतिम समय में वे एकदम विपन्न हो गयी थी।इनके पुत्र बिरजिस कद्र कलकत्ता में सेटल हो गए थे।1950 के दशक के शुरू में जवाहर लाल नेहरू के प्रयास से काठमाण्डु में इनकी भुला दी गयी कब्र ढूंढी गयी।2012 में भारतीय एम्बेसी ने इस कब्र पर एक समारोह भी किया था।। ।इनके साथ हजारो भारतीय मुस्लिम भी नेपाल चले गए थे जो अब वहीँ स्थापित हैं और नेपाली मुस्लिम समुदाय का एक प्रमुख भाग हैं ।नेपाल  में मुसलमान पहली बार मल्ल शासको के समय मे 16 वी शताब्दी में तिब्बत से आये थे जो कश्मीरी व्यापारी थे वो आज भी वहां स्थापित हैं।। बेगम हजरत महल ने काठमाण्डु में इमामबाड़ा और एक मस्जिद भी बनवाई थी।जब नेपाल में बेगम घुसी तो अपने दल बल के साथ जिस गांव में रुकी थी उसका नाम सेनामेना हो गया।ये बुटवल के पास है।उनकी सेना और भार वाहकों के कारण नाम सेनामेना हो गया।।मुझे एक पीएचडी थीसिस पढ़ने पर पतां चला कि 1857 के ग़दर के बाद अंग्रेजो के कोप से बचने के लिए कुछजमींदार मुसलमान भारत से भाग कर  नेपाल के पाल्पा जिले में बस गए।1857 के ग़दर के बाद बहादुर शाह जफर के दरबार का एक मुफ़्ती काठमाण्डु में बस गया और वहां के शिया मुसलमानों को सुन्नी बना दिया।  बेगम हजरत महल की बड़ाई कार्ल मार्क्स एवं वीर सावरकर ने भी की।  बेगम हजरत महल ने लखनऊ में क्रांतिकारियों का वीरतापूर्वक   नेतृत्व किया था।  बेगम हजरत महल अपने जीवन के शुरूआती दौर में एक तवायफ थी बाद में उनका विवाह अवध के नवाब वाजिद अली शाह से हुआ। बेगम हजरत महल का इतिहास उनके नेपाल प्रवास के बारे में जानकारी यहाँ के लोकल मुसलमानों को भी कुछ खास नही है।
Hazrat Mahal, Begum of Oudh, during the national liberation uprising of 1857–59 in India headed the rebels. ”
—Karl Marx
That the resolute and capable Begum still maintained, in spite of all these disorders, the whole administration in tact is a sure indication of her grit. ”
—Veer Savarkar

Laxman singh Dev ✍️

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.