पिता थे दादामुनी और चाचा थे बॉलीवुड के जाने माने सिंगर, जीजा संग इस एक्ट्रेस ने किया कई फिल्मों में काम
फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ साथ कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हुई। इसके परिवार में हर कोई बॉलीवुड का चमकता सितारा था। इस एक्ट्रेस के पिता अशोक कुमार अपने जमाने के लीजेंड एक्टर थे। उनके चाचा किशोर कुमार बेहतरीन सिंगर और एक्टर थे। दूसरे चाचा अनूप कुमार भी फिल्मों में दिखते थे। मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा की शादी उनकी बड़ी बहन रूपा गांगुली से हुई थी और देवेन वर्मा के साथ प्रीति ने कई फिल्में की। जी हां बात हो रही है अपने जमाने की मशहूर कॉमेडियन प्रीति गांगुली की।
1978 में फिल्म खट्टा मीठा के चलते प्रीति घर घर में जानी जाने लगी थी। 70 और 80 के दशक में प्रीति ने ‘रानी और लालपरी’, ‘बालिका वधु’, खेल खेल में’, ‘आशिक हूं बहारों कासी, ‘साहेब बहादुर’, ‘झूठा कहीं का, ‘वक्त की दीवार’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। कॉमेडियन के रोल में अपने करियर के पीक पर ही प्रीति गांगुली ने फिल्म डायरेक्टर शशधर मुखर्जी से शादी कर ली थी। प्रीति ने 1993 में मुंबई में 'अशोक कुमार अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स' की नींव रखी। काफी सालों तक एक्टिंग से दूर रहने के बाद प्रीति 2005 में इमरान हाशमी की फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में दिखी थी। उसके बाद लाइमलाइट से गायब हो गए। दिसंबर 2012 में हार्ट अटैक से प्रीति का 59 साल की उम्र में निधन हो गया।