फिल्मों में मिली सफलता ही इस एक्टर की मौत का कारण बन गई। सेट पर ही गोलियों से भूनकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जी के भाई वीरेंद्र देओल की। एक समय ऐसा था जब धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे। वीरेंद्र देखने में लगभग धर्मेंद्र जैसे ही थे, इसलिए उन्हें पंजाबी सिनेमा का धर्मेंद्र भी कहा जाता था। वीरेंद्र ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर थे बल्कि उम्दा फिल्ममेकर भी थे। उन्होंने 25 फिल्में बनाई, जो सभी सुपरहिट साबित हुईं। धीरे-धीरे वीरेंद्र सिंह इंडस्ट्री में सफल होने लगे और यही सफलता उनकी मौत का कारण बनी। कहा जाता है कि लोग वीरेंद्र की सफलता से जलने लगे थे।
6 दिसंबर 1988 को वीरेंद्र के साथ एक अप्रत्याशित घटना हुई। पंजाबी फिल्म ‘जट ते जमीन’ की शूटिंग के दौरान वीरेंद्र सिंह की सेट पर ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस खबर ने पंजाबी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और धर्मेंद्र भी अपने भाई को खोकर काफी टूट गए थे। धर्मेंद्र को इतना दुख हुआ कि वह अपने भाई की मौत के बाद एक हफ्ते तक रोते रहे और खुद को भाई के बिना बेसहारा समझने लगे।
लेकिन आज तक वीरेंद्र की हत्या किसने की, यह रहस्य बना हुआ है क्योंकि उस समय पंजाब में गोलीबारी की घटनाएं आम थीं। धर्मेंद्र और उनके परिवार के लिए यह एक बहुत बड़ा सदमा था, और इंडस्ट्री में भी इसकी गूंज सुनाई दी। वीरेंद्र की सफलता ही उनके लिए दुर्भाग्य का कारण बन गई और उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए, जिनके जवाब आज भी अनसुलझे हैं।