भारत की पहली स्टंट वुमन, 14 की उम्र में किया था पहला एक्शन सीन, 'शोले' के सेट पर मौत के मुंह से वापस आई थी बॉडी डबल
भारतीय सिनेमा में खतरनाक स्टंट करने वाले पुरुष तो बहुत हुए है, लेकिन पहली स्टंट वूमेन के रूप में जानी जाने वाली महिला थी रेशमा पठान। उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में वहीदा रहमान, रेखा, श्रीदेवी, डिंपल कमाड़िया, हेमा मालिनी, मिनाक्षी शेषाद्रि समेत कई एक्ट्रेसेज के बदले एक्शन सींस किए हैं। रेशमा पठान की मां चावल और कपड़े की तस्करी करती थी और इसी आरोप में गिरफ्तार हुई थी। इनके पिता बीमार रहते थे, तो सारी जिम्मेदारियां इन्हीं के कंधे पर थीं। रेशमा को परिवार का पेट भरने के लिए 14 की उम्र में ही काम करना पड़ा। उनका करियर तीन दशकों से अधिक समय तक चला, जिसमें रेश्मा की विभिन्न फिल्मों में डेयरिंग स्टंट्स को प्रशंसा मिली।
उनके पेशेवरी के अलावा, रेश्मा पठान की कहानी उसके व्यक्तिगत सफलताओं से अधिक है। उन्होंने महिलाओं में बॉलीवुड के क्षेत्र में समाज में बदलाव और समानता के लिए एक नींव रखी। रेश्मा साहस, सहनशीलता और समस्याओं का सामना करने में उत्कृष्ट रहीं, जो महिलाओं के लिए स्टंट पेशेवरी में उन्हें मिलने वाली उपलब्धियों की एक मिसाल हैं।