आठ साल पहले नागरी प्रचारिणी सभा भवन
देवरिया
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰○॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
यह चित्र नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया के ऐतिहासिक सभाभवन का है जो आज से एक वर्ष पहले अत्यंत जीर्ण और जर्जर अवस्था में पहुँच चुका था।अब मरम्मत/जीर्णोद्धार के बाद इस रूप में दिखाई दे रहा है। अभी केवल गांधी सभागार की ऊपरी छत,भूमि तल के ऊपर के छत से सबसे ऊपरी मंजिल तक नई सीढ़ी और उसको ढंकने की ममटी ,भीतरी प्रवेशद्वार के ऊपर दो खुले एवं हवादार कक्षों,सभाभवन के उत्तर और नये भवन के बीचकी गैलरी केसाथ नयेभवन के कोनेवाले कक्षकानया फर्श और प्लास्टर,तथा भवन के सामने और भीतरी प्रवेशद्वार के ऊपर नव निर्मित कक्षोंऔर सीढ़ीका प्लास्टर कार्य कराया जा चुका है। यह सब सभा की कार्यकारिणी एवं देवरिया नगर के सहयोग कर्ता प्रबुद्धजन,अपने नगर की साहित्यिक सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रति समर्पित
सम्मानित नागरिकों के आर्थिक सहयोग के बल पर संभव हुआ है।
अपने अन्तस मेंएक सौ एक वर्ष का इतिहास समेटे नगर की इस साहित्यिक ध8रोहर, देश के मानचित्र पर देवरिया का गौरव इस संस्था के भवन के जीर्णोद्धार केलिए अपील केबावजूद न तो सरकार के तरफ से और न ही वर्तमान निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (सांसद,
विधायक एवंअन्य) से अबतक कोई मदद प्राप्त हुई है।जबकि मरम्मत के एक तिहाई हिस्से के करीब कार्य होना अभी बाकी है। सभा नगरपालिका परिषद देवरिया की कृतज्ञ है कि अध्यक्ष श्रीमती अलकासिंह और सभासद अजयकुमार गुप्त के द्वारा प्रांगण के फर्श का इंटरलाकिंग कार्य कराया गया।साथ ही सभा के बाहरी प्रवेश द्वार पर भव्य गेट के निर्माण हेतु नगरपालिका द्वारा निविदा प्रकाशित कराया जा चुका है।
जिन सहयोगकर्ता वंधुओंने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है,उनके पिताके नाम और पता सहित सहयोगकर्ता का नाम शिलापट्ट पर अंकित कराकर मुख्यद्वार के समीप प्रदर्शित करने के लिए सभा संकल्पित है ताकि अगली पीढ़ियां उनके इस पुण्यकार्य से प्रेरणा ले सकें। आप सभी इस लोक दायित्व के कार्य में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर अपने जनपद की इस बहुमूल्य धरोहर के संरक्षणके यशभागी बन सकते हैं।
**********
सुधाकर मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष) तथा
इंद्र कुमार दीक्षित,मंत्री नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया। 02-08-2016